लातेहार, नवम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में राशि के अभाव में उधार पर मध्याह्न भोजन चल रहा है। करीब पांच महीने से स्कूलों में मध्याह्न भोजन की राशि का भुगतान नही हो पाया है। शिक्षकों को मध्याह्न चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा एमडीएम की राशि आवंटित करने में सरकार की ओर से विलम्ब किया जाता है। कई स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि जून तक एमडीएम की राशि मिली थी। जुलाई से लेकर नवम्बर तक एमडीएम की राशि नही मिली है। कब तक राशि आवंटित होगी, यह पता नही चल पा रहा है। उधार सामान लेने के कारण शिक्षकों पर उधार भी दुकानदार का हो गया है। उधार के बोझ से वह दबते जा रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि ज्यादा पैसा हो जाने के कारण दुकानदार भी उदार देने में अब आनाकानी करने लगे हैं। यदि यही स्थिति रही तो कभ...