गिरडीह, अगस्त 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। सोमवार को सरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह निवासी समाजसेवी महफूज आलम पर हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुबारक हुसैन और तबरेज आलम के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ धनंजय राम ने की। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व महफूज आलम पर उनके ही घर के सामने टांगी और लाठी से हमला किया गया था। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल हजारीबाग रेफर किया गया था। इस घटना को लेकर सरिया थाना में केस नंबर 129/25 दर्ज किया गया था, जिसमें 05 पुरुष और 02 महिलाओं को नामजद किया गया था। ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे: सोमवार दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि...