लातेहार, मई 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के उक्कामांड निवासी 30 वर्षीय मजदूर रवि कुमार सिंह की केरल में गला काट कर हत्या कर दी गई । उसकी हत्या करने के बाद हमलावर ने उसकी जेब से 30 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट ली है। केरल की पुलिस ने भागने के क्रम में हमलावर आरोपी को लूट के 30 हजार रुपये और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे केरल से उसका शव उक्कामांड घर लाया गया। घर में शव आते ही चीत्कार मच गई । परिजनों द्वारा रात में ही शव का दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक के पिता नन्ददेव सिंह ,पत्नी आदि परिवार वालों ने बताया कि अक्टूबर 2024 में रवि सिंह केरल के पालकाद जिला के तबल्म में काम करने गया था। वहां वह बकरी फॉर्म में काम करता था। चार दिन पहले एक अन्य व्यक्ति काम करने वहां आया था। उसी घर में वह भी पत्नी के साथ रहता थ...