लातेहार, अक्टूबर 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में आखिरी दिन शुक्रवार को युद्ध स्तर पर नदी छठ घाटों की साफ -सफाई की गई। शनिवार से शुरू हो रहे छठ महापर्व के मद्देनजर समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को नदी छठ घाटों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया है। बरवाडीह आदर्शनगर नदी छठ घाट, देवरी नदी छठ घाट और बरवाडीह पुल नदी छठ घाट की सुबह से साफ -सफाई में समिति के सदस्य लग गए गए थे। नदी छठ घाट पर बालू को समतल कर उसे व्रतियों की सुविधा के लायक किया गया। ताकि छठ घाट बनाने में व्रतियों को कोई परेशानी नही हो सके। आदर्शनगर नदी छठ घाट की सफाई के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को भी जेसीबी मशीन लगाई गई थी। छठ घाट नदी की भी सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। छठ घाट समिति अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद और पंकज ने बताया कि शनिवार को नहाय खाय को देखते हुए नदी छठ घाट की साफ -सफाई क...