लातेहार, अगस्त 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह और केचकी स्टेशन पर चार अगस्त से झारखंड स्वर्ण जयंती और हाबड़ा- भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव करने का निर्णय रेलवे विभाग ने लिया है। स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से यह सम्भव हुआ है। झारखंड स्वर्ण जयंती और हाबड़ा - भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व से बन्द था। सांसद ने रेलमंत्री से भेंट कर दोनो एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की थी। रेलवे से मिली खबर के अनुसार चार अगस्त को झारखंड स्वर्ण जयंती हटिया से बरवाडीह आकर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहीं चार अगस्त को ही हाबड़ा - भोपाल एक्सप्रेस हाबड़ा से बरवाडीह आएगी और भोपाल के लिए रवाना होगी। इन दोनों एक्सप्रेस का ठहराव की मांग काफी समय से लोगो द्वारा की जा रही थी। दोनो एक्सप्रेस के ठहराव होने से यात्रियों में खुशी है। इधर केचकी के एसएम परितोष कुमार और ...