लातेहार, अक्टूबर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने बरवाडीह में 14 सरकारी विभागों की देखरेख के लिए पांच लोगों को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इससे अन्य भाजपाईयों में थोड़ी खटास भी आ गई है। इस बारे में जारी मनोनीत चिट्ठी के अनुसार दीपक तिवारी को प्रखण्ड कार्यालय, मनरेगा और खाद्य आपूर्ति विभाग, विनय सिंह को थाना और अंचल विभाग, दीपक राज पत्रकार को कृषि ,सहकारिता और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ईश्वरी सिंह को शिक्षा, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग और ओम प्रकाश गुप्ता को कल्याण,बाल विकास और मत्स्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...