लातेहार, दिसम्बर 20 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अब तक सरकारी स्तर पर स्वेटर नहीं मिलने से छात्र - छात्राएं ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हैं। हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण कई छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। खबरों के अनुसार वर्ग एक से आठ तक लगभग 12 हजार छात्र- छात्राएं स्कूल में नामांकित हैं। वर्ष 2025 -26 के लिए उन छात्र - छात्राओं के लिए सरकार की ओर से स्वेटर खरीदने के लिए राशि मुहैया नहीं कराई जा सकी है। स्वेटर मिलने से छात्र -छात्राओं को इस कड़ाके की ठंड में स्कूल पढ़ने जाने में काफी हद तक ठंड से बचाव होती। स्कूल में पढ़ने वाले कई छात्र - छात्राएं किसी तरह कुछ गर्म कपड़े का इंतजाम तो कर लिए हैं लेकिन अधिकांश गरीब तबके छात्र- छात्राएं बिना स्वेटर के ठंड को झेलते हुए स्कूल पढ़ने जाने के लिए विवश हैं।...