लातेहार, जनवरी 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीईईओ राज श्री पूरी ने सभी स्कूल के हेडमास्टरों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है। स्कूलों में छात्रो की अपेक्षा कृत उपस्थिति नही रहती है। विभागीय अधिकारियों ने इसे काफी गम्भीरता से लिया है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार कई स्कूलों में छात्रो की उपस्थिति बहुत कम रहती है। संबंधित स्कूल के नामांकित वैसे कई छात्र कहां रहते हैं, यह पता नही चल पा रहा है। प्रयास कार्यक्रम के तहत वैसे छात्रो के बारे में जानकारी ली जा रही है। स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को कहा गया है। शिक्षा विभाग के सीआरपी द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। बता दे कि सालों से कई स्कूलों में छात्रो की उपस्थिति संतोषजनक नही रह रही है। जो चिंता का विषय भी माना जा रहा है।

हिंदी ह...