लातेहार, दिसम्बर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद काली चरण सिंह ने बरवाडीह में सांसद कोटा के नौ योजना निर्माण की अनुशंसा की है। उक्त योजनाओं की स्वीकृति के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ढाई -ढाई लाख रुपये की लागत से अनुशंसित योजनाओं में बरवाडीह में पीसीसी सड़क,लात में खेल मैदान में शेड, चबूतरा निर्माण,हेहेगड़ा में पीसीसी सड़क, केचकी कोयल नदी किनारे छठ घाट के पास शेड निर्माण,पोखरी ,पोखरीखुर्द ,सैदुप और खुरा में पीसीसी सड़क निर्माण और छेन्चा के टिकुआ घाट पर दशगात्र शेड निर्माण की योजना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...