लातेहार, जनवरी 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने के लिए गई गर्भवती महिला शशि बाला के साथ प्राइवेट एएनएम के द्वारा मारपीट और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत सीएचसी केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मंटू कुमार से की गई है। उस महिला की सास लालमुनि देवी ने बताया कि आठ जनवरी 2026 को रात करीब एक बजे प्रसव वेदना होने पर गर्भवती बहू को उक्त स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने के लिए ले जाया गया था । इसी दौरान एनजीओ से नियुक्त कार्यरत उस एएनएम के द्वारा अशोभनीय व्यवहार करते हुए उसकी गर्भवती बहू के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई है। उन्होने बताया कि उस एएनएम ने प्रसव कराने में भी असमर्थता जतायी। इसके बाद उन्हें डालटनगंज एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर प्रसव कराना पड़ा। यदि इस एएनएम के खिलाफ कार्रवाई नह...