लातेहार, नवम्बर 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के बिलंब से चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंतव्य स्थान तक पहुंचने में यात्रियों को काफी देर हो जाती है। कोई - कोई ट्रेन तो तीन से चार घण्टे विलम्ब से बरवाडीह पहुंचती है। सुनील, विनोद, बिरेन्द्र आदि कई लोगो ने बताया कि शुक्रवार को अप गोमो- चोपन पैसेंजर करीब साढ़े तीन घण्टे विलम्ब से बरवाडीह पहुंचकर गंतव्य की ओर प्रस्थान की। इसी तरह अन्य यात्री ट्रेन भी निर्धारित समय से देर से पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...