लातेहार, नवम्बर 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने सोमवार की रात पुटुवागढ़ जंगल से पेड़ से लटकते करीब 28 वर्षीय युवक चंदन भुईंयां का शव बरामद किया है। उसके गले मे फंदा डाल कर पेड़ से शव लटकाया हुआ था। उसके चेहरे पर चोट के निशान बताए जाते हैं। मृतक का मोटरसाइकिल और मोबाइल भी गायब है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लातेहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पलामू जिला के हूंटार गांव के दूधिनिया टोला का रहने वाला था मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि रविवार को पति के साथ वह बरवाडीह बाजार सामान खरीदने आई थी। वापस अपने घर जाने के दौरान हूंटार गांव स्थित एक दुकान में उसका पति मिठाई खरीदने के लिए रुक गया था। वह आगे थोड़ी दूर पर जाकर पति का इंतजार कर रही थी। उस समय लगभग शाम के पांच बजे हुए थे। जब उसका पति उसके पास नहीं आया ...