लातेहार, जनवरी 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में लातेहार एसडीएम अजय रजक ने सड़क से अतिक्रमण हटाया। जब एसडीएम बाजार में निर्मित पीसीसी सड़क निर्माण की जांच कर रहे तो सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमण होने पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सड़क पर लगी दुकानों और सड़क के ऊपर बांधे प्लास्टिक को हटाया। सड़क के अतिक्रमण करने से लोगो को काफी परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण हटने से सड़क अब चौड़ी दिख रही है। लोगों को आने जाने में सहूलियत हो रही है। सड़क के अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम ने सीओ लवकेश सिंह को बाजार में आने को कहा, लेकिन सीओ उस समय नही आ सके। एसडीएम ने इस नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...