लोहरदगा, नवम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के बरवाटोली चौक सहित कई इलाकों में पानी का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पिछले कई दिनों से हर दिन हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। इस वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बहते पानी से जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है। दुकानों के सामने और रास्ते के बीच पानी फैलने से लोगों को गुजरना मुश्किल हो रहा है। खासकर सुबह-शाम के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पर्षद और जिला प्रशासन को इस दिशा में तुरंत कदम उठाना चाहिए। उनका कहना है कि पानी की लगातार बर्बादी न केवल संसाधनों की हानि है, बल्कि इससे सड़कें भी खराब हो रही हैं और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। लोगों ने प्रशासक से...