धनबाद, सितम्बर 5 -- बरवाअड्डा। बरवाअड्डा में ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर मदरसा जामिया नोमानी चरक पत्थर, नूरी मस्जिद मुर्राडीह, संभारी, मरिचो, पंजनिया, कांड़ालागा, कुर्मीडीह, सुसनीलेवा, नवाडीह, मिल्लत नगर, मुरचाटांड, करमागोड़ा, कल्याणपुर, सदियाडीह, कुलबेड़ा, सिमलाटांड, कांसीटांड, मयुरनचना आदि गांवों से जुलूस निकाला गया। जुलूस मुर्राडीह चौक से लोहार बरवा होते हुए किसान चोक पहुंचा। जहां सभा का आयोजन किया गया। सभा में मौलाना अब्दुल रशीद अजिजि, मौलाना हबीब उर रहमान मिशवाही, मौलाना मुराद, मौलाना अब्दुल अजीज, हाफीज सद्दाम, हाफीज मुस्तकीम, हाफीज कलीम, मौलाना सगीर रजा आदि ने हजरत मुहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। आखिर में देश में अमन चैन व शांति के लिए दुआ मांगी। मौके पर मदरसा के सदर शमसुल हक, मुदीन अंसारी, ...