धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद बरवाअड्डा पावर हाउस में खराबी आने से मेमको मोड़, बरवाअड्डा, भेलाटांड़ सहित आसपास क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली गुल रही। खराबी शाम चार बजे आई, जिसकी रिपेयरिंग कर शाम सात बजे के बाद ठीक कर बिजली आपूर्ति की गई। विभाग के सहायक अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि पावर हाउस में तकनीकी खराबी आ गई थी। रिपेयरिंग करने में समय लगा। इस कारण क्षेत्र में बिजली संकट रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...