धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, गंगेश गुंजन बरवाअड्डा के लोहारबरवा के रास्ते जयनगर होते हुए टुंडी के कदमा अहरा तक निकलने वाली सड़क चौड़ी होगी। सड़क चौड़ीकरण को लेकर जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। जिला भू-अर्जन विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सड़क के चौड़ी होने से धनबाद से टुंडी पहुंचने में लगभग 7-8 किलोमीटर की बचत होगी। नेशनल हाइवे-2 से लोहारबरवा होते हुए टुंडी तक जानेवाली सड़क इस सड़क के चौड़ी होने से लोहारबरवा मोड़ के समीप जाम की समस्या से राहत मिलेगी। वहीं धनबाद से गिरिडीह जाने के लिए गोविंदुपर के जाम नहीं फंसना होगा। टुंडी और गिरिडीह जानेवाले लोग इस रास्ते का प्रयोग करते हुए आसानी से टुंडी थाना के समीप कदमा अहरा के पास निकल जाएंगे। यह सड़क अभी सिंगल लेन बनी हुई है। इसके चौड़ीकरण होने से लोगों को ब...