धनबाद, जून 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बरवाअड्डा के जयनगर स्थित आसनबनी गोलमारा से सदर अस्पताल आने के दौरान हीरा रजवार की गर्भवती पत्नी दुलारी देवी की एंबुलेंस में ही मंगलवार की सुबह डिलीवरी हो गई। चाची सास सरिता देवी, सहिया और एंबुलेंस के टेक्निकल स्टाफ ने डिलीवरी कराई। इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां मां और बच्चे की जांच कर भर्ती कर लिया गया है। दोनों स्वस्थ हैं। बताया गया कि मंगलवार की सुबह दुलारी को प्रसव पीड़ा होने लगी। सदर अस्पताल ले जाने के लिए 108 पर कॉल किया गया। समय पर 108 एंबुलेंस गर्भवती के घर पहुंची और उसे लेकर सदर अस्पताल आने लगी। बीच रास्ते में बरवाअड्डा के पास दुलारी को तेज दर्द होने लगा। उसकी स्थिति खराब हो रही थी। यह देख सहिया और एंबुलेंस कर्मी के साथ एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराई गई। इसके बाद एंबुलेंस सदर अस्पत...