धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी धनबाद के दीक्षांत समारोह में एक अगस्त को भाग लेने पहुंच रही राष्ट्रपति का बरवाअड्डा एयरपोर्ट में उतरना लगभग तय हो गया है। मौसम विभाग ने एक अगस्त को धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने अब बरवाअड्डा से आईएसएम तक के रूट पर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अबतक राष्ट्रपति भवन से फाइनल कार्यक्रम नहीं पहुंचा है, लेकिन जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। एक दिन पहले डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने धनबाद से बंगाल चेकपोस्ट तक रूट का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिए थे। अब माना जा रहा है कि राष्ट्रपति दुर्गापुर एयरपोर्ट में चार्टर प्लेन से उतरकर वहां से हेलीकॉप्टर से सीधे बरवाअड्डा ...