हजारीबाग, अप्रैल 29 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। इचाक से परसाबाद पीडब्ल्यूडी सड़क बरकट्ठा के समीप बरवां में भूमि के कमी के कारण बनाये गए करीब 15 फीट सड़क संकीर्ण है। संकीर्ण पथ एक छोर से टूटकर धसने लगा है। यह सड़क हादसे का सबब कभी भी बन सकता है। मालूम हो प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाले गांव बरकट्ठा के दो तिहाई ग्रामीण इसी पथ से गुजरते हैं। इस मार्ग पर दर्जनों हैवी वाहन, स्कूल बस, यात्री बस समेत छोटे वाहन चलते हैं। बड़ी गाडियों के चालक जान जोखिम में डालकर इस संकीर्ण और जर्जर सड़क को पार करने को मजबूर हैं। कई बार तो सड़क के दोनों ओर से बडी और भारी गाडियां आ जाने से घंटों तक सड़क जाम हो जाती है। वहीं ग्रामीणों व राहगीरों ने टूटे हुए जर्जर सड़क को अविलंब मरम्मत और चौड़ीकरण करने की मांग पीडब्ल्यूडी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...