भभुआ, जून 9 -- चार माह पहले शुरू हुआ था निर्माण कार्य, पर अब तक नहीं कराया पूरा ग्रामीणों को घर से पैदल व वाहन लेकर आने-जाने में हो रही है परेशानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बरली गांव में चार माह पहले नाली-गली निर्माण का काम शुरू कराया। लेकिन, इतने दिनों में सिर्फ 150 मीटर ढक्कनयुक्त नाली का निर्माण कराया गया। जबकि गली का निर्माण शुरू ही नहीं कराया गया। कहीं-कभी ईंट जरूर गिराई गई है। निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड भी नहीं लगा है। इस कारण ग्रामीणों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि यह काम किस योजना से कराया जा रहा है और योजना की राशि कितनी है। प्राक्कलन के बारे भी इन्हें कुछ जानकारी नहीं है। गरली गांव के राधेश्याम पांडेय, राजेंद्र कुमार, शशि भूषण तिवारी, विष्णु शंकर दुबे ने बताया कि दो माह से निर्माण कार्य बंद है। नाली ऊंची ह...