रामगढ़, जनवरी 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पिछले माह विधायक ममता देवी ने सीएचसी निर्माण की स्वीकृति मिलेन के बाद शिलान्यास करने पहुंची थी। इसी बीच स्थानीय सागर तेली, बदरी तेली व मनोहर तेली ने जमीन पर दावा करते हुए निर्माण कार्य का विरोध किया। जिसके बाद विधायक ने योजना का शिलांयास करने से मना कर दिया। सोमवार को एसडीओ रामगढ़ के निर्देश पर सीओ सीता राम महतो व बीडीओ डॉ सुधा वर्मा पुरुष व महिला पुलिस बल के साथ पहुंचे और निर्माण कार्य का विधिवत ले आउट किया गया। इस बीच थाना प्रभारी अशोक कुमार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ मुस्तेद रहे। सीओ सीता राम का कहना है कि यह भूमि गैर मजरुआ है, जो सरकारी उपयोग के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों ने गैर मजरुआ भूमि ...