रामगढ़, नवम्बर 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के बरलंगा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ममता देवी, बीडीओ, जिप सदस्य रेखा सोरेन, थाना प्रभारी अशोक कुमार, मुखिया कांति देवी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए। ग्रामीणों ने अबुआ आवास, मइया योजना, मनरेगा, पेंशन, बाल विकास परियोजना, पशुपालन, कृषि, राशन कार्ड व अन्य विभाग के स्टालों पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन फार्म जमा किया। मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन लोक कल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी-कर्मी गांव गांव तक पहुंच रहे हैं। ताकि सभी ज...