रामगढ़, अगस्त 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। डीएबी पब्लिक स्कूल बरलंगा में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन कर शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शिक्षकों व बच्चों ने एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। विद्यालय के निदेशक सुरेंद्रनाथ महतो ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामदास सोरेंन के निधन से शिक्षा जगत को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने शिक्षा के प्रसार और समाज के विकास के लिए सदेव कार्य किया। उनके योगदान और सेवाएं कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं। इस मौके पर सभी शिक्षक व छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। मौके पर दीपू देवी, राखी कुमारी, रूपम कुमार,आशीष सिंह, शिशुपाल उपाध्याय,टिंकू कुमार,अष्टमी कुमारी , शीला कुमारी ,लीना कुमारी, केतकी महत...