रामगढ़, नवम्बर 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। शहीद सोबरन सोरेन के स्मृति में बरलंगा के लुकैयाटांड़ में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से दर्जन भर टीमों ने भाग लिया। उदघाटन मैच नावाडीह एफसी बनाम मास्टर इलेवन गोविंदपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में नावाडीह एफसी ने प्रतिद्वंदी टीम को एक गोल से हरा कर दूसरे राउंड के खेल में प्रवेश कर गई। दूसरा मैच संथाल यूनाइटेड धोरधोरा व यूनाइटेड एफसी औंराडीह के बीच खेला गया। इसमें यूनाइटेड एफसी औंराडीह की टीम विजेता बनी। तीसरा मैच एसटीएफसी चोकड़बेड़ा व रकुवाजारा एफसी के बीच खेला गया। जिसमें एसटीएफसी चोकड़बेड़ा विजय रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शहादत दिवस समारोह के दिन 27 नवंबर को खेला जाएगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि झामुमो के जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु व अन्य ...