रामगढ़, नवम्बर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। एनजीटी की रोक लगने के बाद भी बरलंगा व गोला क्षेत्र में बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। दामोदर नदी, स्वर्ण रेखा नदी सहित अन्य बालू घाटों से बड़े पैमाने पर चोरी छिपे बालू की चोरी की जा रही है। बालू तस्कर इतने शातिर हैं कि नदी से बालू निकाल कर कई गुप्त जगहों में भंडारण कर रहे हैं। गुरुवार को माइनिंग इंस्पेक्टर ने बरलंगा पुलिस के सहयोग से पुरबटांड़ में छापामारी कर सैकड़ों सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि एनजीटी ने नदियों से बालू के उत्खनन व उठाव पर रोक लगा दी है। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बालू तस्करों ने पुरबटांड़ में अवैध रूप से बालू भंडार कर रखा है। जिसे छापामारी कर बालू को जब्त करते हुए बालू को थाना में सूरक्षित रखा गया है। इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई...