रामगढ़, अप्रैल 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना क्षेत्र के सोनडीमरा गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र के पास बने सरकारी क्वार्टर को कंडम घोषित कर अविलंब ध्वस्त करने की मांग की है। बीडीओ गोला को दिए आवेदन में कहा गया है कि वर्षों पहले बने सभी क्वार्टर अत्यंत जर्जर हो गए हैं। बारिश के मौसम से पूर्व जर्जर क्वार्टर की प्लास्टर व छत के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे जर्जर क्वार्टर में अक्सर खेलने चले जाते हैं। विगत गुरुवार को हुई बारिश से बचने के लिए तीन बच्चे क्वार्टर के अंदर चले गए। इसी बीच जर्जर भवन ढह गया। इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। बारिश से पहले अगर इसे ध्वस्त नहीं किया गया तो केंद्र के बच्चे कभी भी मलबे की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि जर्जर क्वार्टर में कोई नहीं रहता था। सेविका ने बताय...