रामगढ़, मई 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने गुरुवार को नावाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसमें जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, बीपीओ कामाख्या प्रसाद, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार महतो व अन्य शामिल थे। अधिकारियों ने सोनडीमरा स्थित सरना स्थल के समीप निर्माणाधीन धुमकड़ीया भवन का निरीक्षण किया और संवेदक को निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-18 का निरीक्षण सेविका से छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली गई। इस दौरान सेविका-सहायिका व बच्चों की उपस्थिति पंजी और अीएचआर पंजी का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने सेविका को समय पर आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने व बच्चों को गुणवत्तापू...