रामगढ़, दिसम्बर 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा के डीएबी पब्लिक स्कूल स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दर्जन भर विद्यालयों के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को तीन ग्रुप अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-16 में बांट कर मेमोरी रेस, मैथ रेस, वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी, 60 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, गोला फेक, लंबी कूद, उंची कूद, बैडमिंटन आदि इवेंट आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14, 60 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिलय रेस, ऊंची कुद, लंबी कुद, मैथ, रेस, मेमोरी रेस, बैडमिंटन, फुटबॉल, विज्ञान प्रदर्शनी व आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 60 मीटर रेस बालिका वर्ग में पहला स्थान पुष्पा महत...