पिथौरागढ़, नवम्बर 8 -- बरम रामलीला में छठे दिन प्रभु राम के गंगा पार करने का मंचन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष मदकोट भगत मेहरा , मण्डल महामन्त्री सुरेंद्र सोरागी ,भाजपा नेता लक्की रावत , पुष्कर मेहरा, लब्बू भाई ,भवान धामी, गोविंद बिष्ट, बिट्टू रावत, हरीश गोस्वामी रहे। रामलीला में आगे सीता का गंगा पूजन, हताश होकर मंत्री सुमंत का अवध में काहे मुख ले जाऊं...का प्रसंग, पुत्र वियोग में राजा दशरथ का रानी कौशल्या को श्रवण कुमार की कथा सुनाना, पुत्र वियोग में राजा दशरथ के प्राण त्यागने तक का मंचन किया गया। राजा दशरथ की भूमिका देवेंद्र परिहार, राम का पात्र गोकर्ण सिंह, लक्ष्मण नीरज सिंह, सीता हिमांशु परिहार, केवट धर्मेंद्र बिष्ट, निषाद ललित परिहार ने निभाई। इस मौके पर रामलीला कमेटी ने सभी पद...