शाहजहांपुर, मार्च 13 -- होली पर जिले में जिस तरह से लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है, वैसे ही रोजा क्षेत्र के बरमौला अर्जुनपुर गांव में भी जुलूस निकाला जाता है। जिसमें दो लोगों को नवाब और उनकी बेगम बनाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है। प्रशासन की इस जुलूस पर भी पूरी नजर बनी हुई है। जिसको लेकर गांव में अधिकारियों ने बैठक की। बरमौला अर्जुनपुर के हर साल की तरह इस बार भी होली के मौके पर जुलूस निकाला जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को सीओ सदर प्रयांक जैन और एसडीएम सदर नागेंद्र नाथ ने गांव वासियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी को हिदायत दी गई। कोई भी नई परम्परा न डाली जाए। जुलूस के रास्तों में कोई परिवर्तन न किया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने जुलूस निकलने वाले रास्ते का निरीक्षण किया। बैठक में प्रधान अकरम, महेंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, राम लखन, सुशील दीक्षित...