गिरडीह, अगस्त 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के भेलवाघाटी पंचायत अन्तर्गत बरमसिया खेल मैदान में सोमवार को महादेव डुंगरी स्पॉटिंग क्लब लोही के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमें बिजहारा टीम को हराकर बरमोरिया टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का फाइनल खेल बरमोरिया व बिजहारा टीम के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय का खेल बराबरी पर रहा। बाद में कमेटी द्वारा टाइब्रेकर का खेल करवाया गया। जिसमें बरमोरिया की टीम ने बिजहारा टीम को पराजित कर दिया। मैच के निर्णायक प्रवीण किस्कु, जीतन मरांडी व श्याम सोरेन तथा उदघोषक सुनील मरांडी थे। आयोजक समिति के सदस्यों ने विजेता बरमोरिया व उप विजेता बिजहारा टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार समेत ...