बोकारो, मई 22 -- बरमसिया ओपी क्षेत्र के उरांवडीह गांव के समीप सोमवार देर शाम को हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक अन्य युवक ने की भी मौत रांची रिम्स इलाज के दौरान हो गई हैं। युवक समीर प्रामाणिक बुधवार सुबह को रिम्स रांची में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। बुधवार शाम को शव गांव पंहुचते ही पूरा गांव में कोहराम मच गया। बताते चले कि सोमवार देर शाम को बरमसिया चंदनकियारी मुख्य सड़क पर ओरावडीह गांव के समीप दो मोटरसाइकिल की आपस मे भिड़त हो गई थी। जहां एक मोटरसाइकिल पर सवार नवडीहा के राहरगोड़ा गांव निवासी इम्तेयाज अंसारी व सोएब अंसारी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंदनकियारी से अपने गांव राहरगोड़ा जा रहे थे। वही विपरीत दिशा से अन्य एक मोटरसाइकिल में सवार होकर नूतनडीह गांव निवासी समीर प्रामाणिक व गांव के दामाद देवेंद्र नाथ सिंह चंदनकियारी के तरफ आ रहे थे । तभ...