देवघर, मई 6 -- देवघर। नगर के बरमसिया मोहल्ला से एक 34 वर्षीया महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के लापता होने से परिवार में चिंता में है। महिला के भाई समीर कुमार पाल ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बहन के अचानक गायब हो जाने को लेकर शंका जताते हुए मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार उनकी बहन रविवार रात 9 बजे घर से निकली थी लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटी। परिवार ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः थाना में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आशंका जताई है कि बहन के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...