बोकारो, सितम्बर 8 -- समाज के साथ जुड़ते हुए उन्हें जागरूक करके अपराध,दुर्घटना, साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देने के लिए ओपी प्रभारी बरमसिया व ओपी प्रभारी भोजूडीह की ओर से सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम आयोजित की गई। बरमसिया के मध्य विद्यालय दामुडीह में ओपी प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियम,साइबर फ्रड,नशा के विरूद्य अभियान,नाबालिक व महिला के साथ घटित घटना से सुरक्षा व बचाव की जानकारी दी गई। इसी प्रकार ओपी प्रभारी भोजूडीह कुंदन कुमार ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय छाताटांड़ में छात्र छात्राओं को ट्रैफिक रूल,अपराध व घटना में 112 डायल करने,पोक्सो एक्ट,नशमुक्ति अभियान व साइबर अपराध रोकने की जानकारी दी गई। मौके पर ओपी के पुलिस व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...