मुंगेर, जुलाई 22 -- धरहरा,एक संवाददाता। रविवार को मुंगेर जिले के तीन युवक बरमसिया जंगल वाटरफॉल देखने गये थे। लौटने के दौरान तीनों घने जंगल में रास्ता भटक गए। घर वापस नहीं लौटने पर बच्चों के परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। स्थानीय थाना लड़ैयाटांड़ के अनुरोध पर विशेष टीम ने रात्रि में ही सघन सर्च अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को अहले सुबह सकुशल बरामद कर लिया गया। युवकों में अंशु कुमार, अक्षय आदर्श हसनगंज थाना कसिम बाजार और रोहित कुमार ग्राम हलिमपुर थाना नयारामनगर, मुंगेर के थे। एसटीएफ डीएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सली गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सर्च अभियान चलाया गया। विशेष टीम ने जोखिम उठाते हुए रातभर सर्च कर तीनों युवकों को सकुशल बरामद किया। इधर था...