बोकारो, फरवरी 1 -- चंदनकियारी। बरमसिया ओपी में सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य आयोजित कार्यक्रम के बारे में बारी बारी से जानकारी प्राप्त किया । उपस्थित सदस्यों से सभी जानकारी मिलने के बाद ओपी प्रभारी ने सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन के गाइड लाइन से अवगत कराते हुए त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। मुखिया भवानी महतो,हाशिम काजी, दिलीप दास, केनराम बनर्जी, समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...