धनबाद, नवम्बर 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बरमसिया रामनगर कॉलोनी में बदमाशों ने गुरुवार को सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना पाकर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। भुक्तभोगी शिक्षक शैलेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि घर में पत्नी विमला देवी, पुत्र अभिनय कुमार, बहू सुप्रिया व चार वर्षीय पोती के साथ रहते हैं। बताया कि 24 अक्तूबर को पुत्र अभिनय अपनी पत्नी व बेटी के साथ छठ पूजा मनाने अपने ससुराल मुंगेर चला गया था। वहीं पत्नी विमला 28 अक्तूबर को अपनी छोटी बेटी रागिनी के घर नवाडीह गई थी। वह खुद गुरुवार की दोपहर तीन बजे ट्यूशन पढ़ाने गोधर चले गए थे। इधर घर को खाली पाकर बदमाश चहारदीवारी फांद कर अंदर घुस गए। इसके बाद घर के मुख्य दरवाजे का ताला रॉड से तोड़कर अंदर चले गए। इसके बाद सभी कमरे में रखी अलम...