धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता बरमसिया छठ तालाब के पास फटी हुई पाइप की मरम्मत अब तक नहीं हुई है। यह समस्या 15 दिन से बनी हुई है। स्थिति यह है कि जलमीनार से आपूर्ति करने पर अधिकतर क्षेत्रों में सप्लाई पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे 30 हजार लोग परेशान हैं। फटी हुई पाइप की मरम्मत का ध्यान पेजयल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को नहीं है। इससे लोगों को हर दिन पानी संकट सामना करना पड़ रहा है। जलमीनार से पानी क्षेत्र में सप्लाई करनेवाले कर्मी का कहना है कि बरमसिया छठ तालाब के पास पाइप फटी हुई है। इससे अधिकांश पानी खेत व गड्ढे में बह रहा है। यह जानकारी पेजयल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी को दी गई। इसके बाद भी अबतक मरम्मत नहीं हुई। इस कारण दुहाटांड़, आंबेडकर नगर, बरमसिया सहित आसपास मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इसको लेकर हर द...