गिरडीह, मई 5 -- बिरनी, प्रतिनिधि। सरिया-धनवार मुख्य मार्ग के बरमसिया चौक पर राहगीरों को जाम से निजात नहीं मिल रही है। सड़क के दोनों तरफ दुकानों का अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों का मानना है कि जाम की सबसे बड़ा कारण बरहमसिया चौक पर स्थित एक होटल संचालक द्वारा मुख्य सड़क पर मिट्टी डालकर आधी सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे दो लेन की सड़क चौक पर एक लेन की सड़क बन जाती है। वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर सब्जी एवं फलों की दुकान सहित अन्य सामान को सजाने से सड़कसंकरी हो जाती है। जहां दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों के फंसे रहने से बैंक ऑफ इंडिया एवं दूसरी ओर बरमसिया गांव तक वाहनों की कतार लगी रहती है। लग्न के दिन यह जाम और भी बढ़ जाता है। हालांकि बिरनी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी शाम को बरमसिया चौक पर मौजूद रहती है जिससे लोगों को राहत मिलत...