धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बरमसिया भूदा रानी रोड में 12 अगस्त की रात हुई गोलीबारी मामले में धनसार थाना की पुलिस ने मुख्य आरोपी महावीर नगर निवासी दीपक राम और वहीं रहने वाले दीपक के सहयोगी गौरव कुमार को जेल भेज दिया। नीरज साहू पर फायरिंग मामले में गौरव की भी भूमिका सामने आई है। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक गोली का अग्र भाग जब्त किया गया है। इसी पिस्टल से नीरज पर गोली चलाई गई थी। महज 18 हजार 600 रुपए के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...