धनबाद, जून 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता भारी बारिश से क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। शुक्रवार को पूरे दिन मरम्मत जारी रही। सबसे पहले पुल के ऊपरी हिस्से का छिद्र, जहां से पानी की धारा बहकर पिलर की जड़ तक जा रही थी। उसे स्टेान डस्ट से भरकर बंद कर दिया गया। इसके बाद गार्डवाल की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। फिलहाल गार्डवाल के पास सैंड बैग (बालू से भरे बोरे) को लगाया जा रहा है, ताकि मिट्टी का कटाव रोका जा सके। शनिवार को एसडीओ पुल का निरीक्षण करने जाएंगे। गुरुवार को पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गई थी। बावजूद शुक्रवार को इस पुल से पूरे दिन जाम लगा रहा। अस्थाई मरम्मत पर सवाल गुरुवार को मिट्टी कटाव की सूचना स्थानीय लोगों ने ही दी थी। अब आनन-फानन में बालू की बोरी रखकर मिट्टी कटाव को रोकने का प्रयास क...