धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता प्रकाश कुमार ने बरमसिया पुल मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरमसिया रेलवे पुल की मरम्मत के कारण मार्ग पहले से ही पूरी तरह बंद है, जिससे बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर असामान्य दबाव बढ़ चुका है। ऐसे समय में प्रशासन को ट्रैफिक प्रबंधन मजबूत करने के लिए पहल करनी होगी। इसी समय अगर गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया तो ट्रैफिक बाधित रहेगी। ऐसे में बरमसिया पुल का काम पूरा होने के बाद ही गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू करना चाहिए। नहीं तो पूरा शहर भयंकर जाम की चपेट में रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...