भागलपुर, अगस्त 7 -- झाझा, नगर संवाददाता। बरमसिया पुल जमुई जिले की बहुत बड़ी आबादी को झाझा बाजार से कनेक्ट करती है।भोज घरी कोहड़ा नहीं रोपा जाता। समय रहते जर्जर पुल पर किन्हीं का भी ध्यान नहीं गया। यदि विभागीय अधिकारी या स्थानीय विधायक का ध्यान इस दिशा में एवं झाझा के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण इस विषय पर समय रहते दिया गया होता, तो आज लोगों को आवागमन के लिए जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वह दिन नहीं देखने पड़ते। उक्त कथन झाझा के पूर्व विधायक एवं बरमसिया पुल के निर्माण में तत्कालीन सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह के साथ अपना योगदान देने वाले तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान में पूर्व विधायक डॉ रविंद्र यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज जो स्थिति का सामना झाझा बाजार को करना पड़ रहा है बाजार में मंदी सी आ गई है। गाड़ियां इ...