धनबाद, जून 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता भारी बारिश के कारण बरमसिया पुल का गार्डवाल टूटने के बाद जिला प्रशासन की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया था। तत्काल मरम्मत के बाद ओवरब्रिज पर बड़े वाहनों पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। रविवार से ओवरब्रिज की दोनों छोर से लोहे का पोल गाड़ कर बड़े वाहनों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। ओवरब्रिज के बीच में भी लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई है। एफसीआई के वाहनों के साथ बस, ट्रैक्टर, 407, हाइवा जैसे वाहनों का परिचालन नहीं होगा। मालूम हो कि 19 जून को भारी बारिश के कारण बरमसिया ओवरब्रिज के पिलर का गार्डवाल धंस गया था। तब से ही भारी वाहनों विशेषकर एफसीआई के आनज लदे बड़े ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। जिला प्रशासन के मौखिक आदेश के बाद भी ट्रकों का अवागमन जारी रहा। अंतत: प्रशासन को पुल के दोनों ओर बैर...