गिरडीह, फरवरी 21 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरमसिया में करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी को शुरू करने की मांग लंबे समय से थी। गुरुवार को पानी सप्लाई के लिए खोला गया परन्तु जहां तहां पानी के लीकेज से धनवार-सरिया मुख्य मार्ग तालाब बन गया। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि आज भले ही पानी शुरू किया गया है परन्तु यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। मुश्किल से एक सप्ताह तक पानी सप्लाई चलेगा उसके बाद दोबारा कोई न कोई बहाना बनाकर बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010 में तीन पंचयात बरमसिया, सिमराढाब एवं बिरनी के ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए योजना की शुरुआत की गई थी। योजना उद्घाटन के एक सप्ताह तक लोगों को पानी उपलब्ध किया गया। एक सप्ताह के बाद तरह-तरह की समस्या बताकर पानी का सप्लाई बंद कर दिया गया। इसके बाद सरिया-राजधनवार सड़क चौड...