गिरडीह, सितम्बर 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के संगम के रूप में प्रसिद्ध बगोदर के देवराडीह पंचायत के बरमसिया धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की मांग की गई है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाकपा माले नेता पूरन कुमार महतो ने मंगलवार को डीसी को आवेदन देकर यह मांग की है। डीसी को सौंपे मांग पत्र में कहा गया है कि झारखंड सरकार पर्यटन विभाग के द्वारा बरमसिया धाम को ग्रेड सी में रखा गया है। वित्तीय वर्ष पर्यटन विभाग के द्वारा इस परिसर को विकसित किया गया था। इसके तहत सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया गया है। कहा है कि बरमसिया धाम धार्मिक आस्था के रूप में प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है। मकर संक्रांति के मौके पर मेला भी लगता है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यहां हाई...