धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद बरमसिया सहित आसपास क्षेत्र में रविवार को चार घंटे बिजली नहीं रही। इससे लोग परेशान रहे। बिजली सुबह 10 बजे गई, जो दोपहर दो बजे के बाद क्षेत्र में लौटी। तब जाकर लोगों को राहत मिली। विभागीय अधिकारी का कहना है कि फ्यूज उड़ गया था। इसके अलावा तकनीकी खराबी भी उत्पन्न हो गई थी। इस कारण क्षेत्र में थोड़ी बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...