बोकारो, अक्टूबर 31 -- चंदनकियारी। बरमसिया ओपी क्षेत्र के बरमसिया गांव में एक बंद घर मे हजारो रूपये की आभूषण के साथ साथ अन्य समान चोरीहोने का मामला सामने आया है। ओपी से सटा हुआ गांव बरमसिया में चोरी होने से क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार ताप्ती साहनी नामक वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर चोरी होने की लिखित आवेदन ओपी प्रभारी को दिया है। इस संबंध में ओपी में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आवेदन में गृहस्वामी ने कहा है कि वह 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अपने घर पर ताला बंद कर सपरिवार बोकारो अपने रिश्तेदारों के पास गए थे। दूसरे दिन शाम को बरमसिया अपने घर पहुँचने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। वंही गृहस्वामी ने आवेदन में सोने व चांदी की जेवर और अन्य गृहस्थी का समान चोरी होने की ...