धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद हावड़ा-नई दिल्ली रेल लाइन स्थित प्रधानखंता एवं बरमसिया ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से हो रही परेशानी के निदान की मांग को लेकर जनसरोकार के प्रतिनिधियों ने डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि हावड़ा-नई दिल्ली रेल लाइन स्थित प्रधानखंता ओवरब्रिज का निर्माण करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था। ओवरब्रिज में दरार होना गंभीर विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही ओवरब्रिज से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक से हो रही परेशानी पर डीआरएम ने कहा कि ओवरब्रिज का डिजाइन बना है। अधिक लोड के वाहनों के चलने से क्षतिग्रस्त हुआ है। ओवरब्रिज के डिजाइन में सुधार होने से ही बड़े वाहनों का परिचालन संभव है। जनसरोकार की ओर से रमेश राही, कन्हैया पांडे, रंजन महतो, सोनी सरदार आदि डीआरएम से मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...